Coronavirus Lockdown: लखनऊ में होने वाली सेना भर्ती परीक्षा स्थगित, जानें कब होगा एग्जाम का आयोजन

By सुमित राय | Published: April 13, 2020 04:19 PM2020-04-13T16:19:06+5:302020-04-13T16:19:06+5:30

सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल को लखनऊ के एएमसी सेंटर में किया जाना था।

COVID-19: Exam for Army recruitment in Lucknow postponed | Coronavirus Lockdown: लखनऊ में होने वाली सेना भर्ती परीक्षा स्थगित, जानें कब होगा एग्जाम का आयोजन

सेना भर्ती परीक्षा को 31 मई 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights2 फरवरी से 20 फरवरी तक फतेहपुर में सेना की भर्ती रैली का आयोजन किया गया था।लखनऊ में आयोजित होने वाली सेना भर्ती परीक्षा 31 मई तक स्थगित कर दी गई है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और इस कारण लखनऊ में आयोजित होने वाली सेना भर्ती परीक्षा 31 मई तक स्थगित कर दी गई है। फतेहपुर में 2 फरवरी से 20 फरवरी के बीच भर्ती रैली आयोजित की गई थी और 26 अप्रैल को लखनऊ के एएमसी सेंटर में एक लिखित परीक्षा निर्धारित थी।

सोमवार को सेना की तरफ से मीडिया में जारी प्रेस नोट के मुताबिक 13 जिलों के लिए 2 फरवरी से 20 फरवरी तक फतेहपुर में सेना की भर्ती रैली का आयोजन किया गया था और इसकी लिखित परीक्षा 26 अप्रैल को लखनऊ के एएमसीए सेंटर में होनी थी। कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण इसे 31 मई 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं किसी प्रकार के बदलाव या निर्देश आने पर सूचित किया जाएगा।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक उत्तर प्रदेश में 483 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है और इस महामारी से अब तक 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है। राज्य में 46 लोग कोरोना वायरस की जंग को जीत भी चुके हैं, जिन्हें ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 9152 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 308 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 856 लोग ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 18.5 लाख के पार चली गई है, जबकि 1 लाख 14 हजार लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: COVID-19: Exam for Army recruitment in Lucknow postponed

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे