कोरोना वायरस का कहर, टूरिज्म सेक्टर में जा सकती है 5 करोड़ नौकरियां, भारत में 8500 करोड़ का नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2020 06:05 PM2020-03-16T18:05:35+5:302020-03-16T18:05:35+5:30

coronavirus outbreak: कोरोना वायरस के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट देखने को मिल रही है. कई सेक्टरों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है.

coronavirus outbreak 5 crore jobs in tourism sector will be lost | कोरोना वायरस का कहर, टूरिज्म सेक्टर में जा सकती है 5 करोड़ नौकरियां, भारत में 8500 करोड़ का नुकसान

मुंबई एयरपोर्ट (लोकमत फोटो)

Highlightsभारत में भी 15 अप्रैल तक वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, इससे हजारों करोड़ रुपये नुकसान होने की संभावना है.ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार कोविड 19 के खौफ के चलते 70-80 फीसदी बुकिंग रद्द हो रही है.

कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है। खतरनाक कोविड-19 सिर्फ जानलेवा ही नहीं बल्कि दुनिया भर के अर्थव्यवस्थाओं के लिए बड़े खतरे के रूप में सामने आया है। पहले खबर आई थी कि इस वायरस के प्रसार के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब कई शहरों में ट्रैफिक और कई देशों द्वारा वीजा प्रतिबंध लगाए जाने के चलते पर्यटन उद्योग को भारी संकट का सामना करना पड़ सकता है। इस क्षेत्र में करोड़ों लोगों की आजीविका खतरे में हैं।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से पर्यटन उद्योग में 5 करोड़ नौकरियां जा सकती है। ब्लूमबर्ग ने वर्ल्ड ट्रेवल एंड टूरिज्म काउंसिल इंडस्ट्री ग्रुप (WTCC) के हवाले से बताया है कि विभिन्न देशों में सैकड़ों विमान जमीन पर और दर्जनों क्रूज शिप पर खड़े हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों पर्यटन से जुड़ी 25 फीसदी बुकिंग्स कैंसिल हो चुकी है। डब्ल्यूटीटीसी की मैनेजिंग डायरेक्टर वर्जिनिया मेसिना ने कहा है कि टूर एंड ट्रैवल कंपनियां ज्यादा दिन तक इस नुकसान को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी।

WTCC के अनुसार पर्यटन सेक्टर में 2018 में करीब 32 करोड़ (319 मिलियन) लोग काम कर रहे थे। कोरोना के संकट के चलते 16 फीसदी लोग बेरोजगार हो सकते हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के नुकसान से उबरने के लिए पर्यटन सेक्टर को एक से दो साल लग सकते हैं।

भारत में कोरोना वायरस का असर

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI) के अनुसार कोरोना वायरस के चलते पर्यटन उद्योग की 70-80 फीसदी बुकिंग रद्द हो रही है। इसके लिए टीएएआई ने सरकार से सहायता भी मांगी है।

वीजा पर पाबंदी से पर्यटन-विमानन क्षेत्र को 8,500 करोड़ रुपये नुकसान का अंदेशा

विदेशों से लोगों के भारत आने पर लगी पाबंदी के फैसले से पर्यटन और विमानन क्षेत्र को 8,500 करोड़ रुपये के नुकसान का अंदेशा है। सरकार ने सभी प्रकार के सामान्य वीजा पर 15 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी है। यात्रा कंपनियों के संगठन ‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) और एसोचैम का कहना है कि पर्यटन और विमानन क्षेत्र की कंपनियां गैर-जरूरी कार्यबल में कटौती करने को मजबूर हो रही हैं और नई भर्तियां स्थगित कर दी गयी हैं।

संगठन का कहना है कि एक माह के यात्रा प्रतिबंध से होटल, विमानन और पर्यटन क्षेत्र में कम से कम 8500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। टूर ऑपेरटरों को कोरोना वायरस की वजह से जनवरी-मार्च तिमाही में आय में 60 फीसदी से ज्यादा गिरावट का अनुमान है। भारत में हर महीने करीब 10 लाख विदेशी पर्यटक आते हैं। विदेशी पर्यटकों के आने से हर साल सालाना 2200 करोड़ की आय होती है।

Web Title: coronavirus outbreak 5 crore jobs in tourism sector will be lost

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे