कोरोना महामारी के बीच टला सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, जानें कब होगा एग्जाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 4, 2020 03:42 PM2020-05-04T15:42:51+5:302020-05-04T16:27:35+5:30

यूपीएससी ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा की नई तारीखों का जब निर्णय होगा तो उम्मीदवारों को करीब 30 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा।

Civil service postponed amid Corona epidemic, know when the exam will be done | कोरोना महामारी के बीच टला सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, जानें कब होगा एग्जाम

कोरोना महामारी के बीच टला सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, जानें कब होगा एग्जाम

कोरोना महामारी संकट को देखते हुए 31 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को टाल दिया गया है। यूपीएससी ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा की नई तारीखों का जब निर्णय होगा तो उम्मीदवारों को करीब 30 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा। बता दें कि 20 मई को स्थिति की समीक्षा के बाद नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि 31 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को आगे के लिए टाल दिया गया है। कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी तीसरे चरण के लॉकडाउन के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए आयोग की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।


यूपीएससी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया, ‘‘प्रतिबंधों को बढ़ाने का संज्ञान लेते हुए आयोग ने निर्णय किया है कि वर्तमान में परीक्षाएं आयोजित करना और साक्षात्कार लेना संभव नहीं होगा।’’ इसने कहा कि 31 मई को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 को आगे के लिए टाला जाता है। विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘जब भी परीक्षा की अगली तिथि पर निर्णय किया जाएगा, तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवारों को कम से कम 30 दिन पहले सूचित कर दिया जाए।’’

इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) को रद्द कर दिया है। यूपीएससी 23 मार्च से तीन अप्रैल 2020 तक सिविल सर्विस मेन एग्जाम 2019 में सफल परीक्षार्थियों का इंटरव्यू लेने वाली थी। 

नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। यूपीएससी मुख्य परीक्षा का आयोजन 20-29 सितंबर 2019 तक किया गया था।

Web Title: Civil service postponed amid Corona epidemic, know when the exam will be done

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे