Budget 2020: अब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी करेगी नॉन गैजेटेड सरकारी पदों पर भर्तियां, वित्त मंत्री ने बजट में रखा एजेंसी के गठन का प्रस्ताव

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 1, 2020 01:41 PM2020-02-01T13:41:43+5:302020-02-01T13:41:43+5:30

सीतारमण ने 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि अगले वित्त वर्ष में शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। साथ ही कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं।

Budget 2020: Now National Recruitment Agency will recruit non-gazetted government posts, Nirmala Sitharaman proposes to set up agency in budget | Budget 2020: अब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी करेगी नॉन गैजेटेड सरकारी पदों पर भर्तियां, वित्त मंत्री ने बजट में रखा एजेंसी के गठन का प्रस्ताव

Budget 2020: अब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी करेगी नॉन गैजेटेड सरकारी पदों पर भर्ती, वित्त मंत्री ने बजट में रखा एजेंसी के गठन का प्रस्ताव

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 में सरकारी नौकरियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सरकारी नौकरियों के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) बनाने के प्रस्ताव की घोषणा की है। अब इस एजेंसी के जरिए नॉन गैजेटेड सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी। सरकार का मानना है कि ऐसा करने से सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नॉन-गैजेटेड पोस्ट पर भर्तियां आसानी से होंगी। 

अब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी कम्प्टूयर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा के जरिए भर्ती करेगी। हर जिले में इसके लिए एक सेंटर बनेगा। सीतारमण ने 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि अगले वित्त वर्ष में शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। साथ ही कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बाह्य वाणिज्यिक उधारी और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) आकर्षित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार युवा इंजीनियरों को इंटर्नशिप का अवसर देने के उद्देश्य से शहरी स्थानीय निकायों के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रही है।

सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फॉरेंसिक विश्वविद्यालय का प्रस्ताव लाया जा रहा है। वहीं शीर्ष 100 संस्थान पूरी तरह से ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम शुरू करें, इसकी भी योजना तैयार हो रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बताया कि परीक्षार्थियों को कई चरणों में परीक्षा देने की जगह अब एक ही ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। उन्होंने कहा कि हर जिले में टेस्ट सेंटर्स बनाए जाएंगे। इसके लिए एक नई एजेंसी स्थापित करने का ऐलान किया गया है।

Web Title: Budget 2020: Now National Recruitment Agency will recruit non-gazetted government posts, Nirmala Sitharaman proposes to set up agency in budget

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे