REET Admit Card 2018: एडमिट कार्ड हुआ जारी,  यूं करें डाउनलोड

By पल्लवी कुमारी | Published: February 2, 2018 02:02 PM2018-02-02T14:02:16+5:302018-02-02T14:09:39+5:30

राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स- REET 2018 की परीक्षा 11 फरवरी 2018 को होगी।

BSER REET 2018 admit card download www.reetbser.com and www.rajeduboard.rajasthan.gov.in | REET Admit Card 2018: एडमिट कार्ड हुआ जारी,  यूं करें डाउनलोड

REET Admit Card 2018: एडमिट कार्ड हुआ जारी,  यूं करें डाउनलोड

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) ने अधिकारिक वेबसाइट reetbser.com पर REET 2018 के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया गया है। राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स- REET 2018 की परीक्षा 11 फरवरी 2018 को होगी।  ये परीक्षा राजस्थान के सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होता है। इस साल  REET 2018 की परीक्षा में  9.8 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राजस्थान एजुकेशन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.reetbser.com पर लॉगइन करें।

- आप चाहे तो इस वेबसाइट पर  www.rajeduboard.rajasthan.gov.in भी लॉगइन कर सकते हैं।

- इसके बाद आपको REET 2018 एडमिट कार्ड का  नोटिफिकेशन दिखेगा, वहां किल्क करें। 

- इसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएं, उसे आप वहां सब्मिट करा दें, आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आप्शन मिल जाएगा। 

( नोट- बता दें कि बड़ी संख्या में वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लॉगइन करने से वेबसाइट www.reetbser.com स्लो हो जा रही है। जिसकी वजह से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कतें हो रही हैं। ऐसी स्थिति में उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे परेशान ना हो, और वेबसाइट बार-बार खोलने का प्रयास करें।) 

ये है REET 2018 परीक्षा का समय 


क्लास VI से VIII- सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे।

क्लास I से V- दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे।

REET 2018 का ऐसा होगा प्रश्न पत्र

परीक्षा में 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा पास करने के लिए 60 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है। वहीं शेड्यूल कास्ट उम्मीदवारों के लिए यह लिमिट 36 फीसदी तय की गई है। परीक्षा को अगर आप पास कर जाते हैं तो  उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जो कि 3 साल के लिए मान्य होगा।

Web Title: BSER REET 2018 admit card download www.reetbser.com and www.rajeduboard.rajasthan.gov.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे