Bihar STET 2019: बिहार STET की परीक्षा स्थगित, जानें नई तिथि व अन्य डिटेल्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2019 04:35 AM2019-10-31T04:35:55+5:302019-10-31T04:35:55+5:30

मालूम हो कि बिहार बोर्ड ने एसटीईटी (STET) के लिए सितंबर 2019 में ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। अब कोर्ट के आदेश के बाद बिहार बोर्ड नए सिरे से परीक्षा के लिए आवेदन मांग सकता है।

Bihar STET 2019: Bihar STET exam postponed, know new date and other details | Bihar STET 2019: बिहार STET की परीक्षा स्थगित, जानें नई तिथि व अन्य डिटेल्स

Bihar STET 2019: बिहार STET की परीक्षा स्थगित, जानें नई तिथि व अन्य डिटेल्स

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने 07 नवंबर को आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2019 की परीक्षा स्थगित कर दिया है। हालांकि बोर्ड ने अभी नई तारीख का ऐलान नहीं किया और न ही बोर्ड की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई तारिख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। 

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी है। मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट की ओर से 15 अक्टूबर को अपने फैसले में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा में बढ़ोत्तरी करने को कहा गया था। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में समिति ने विभाग से मार्गदर्शन मांगा है।

मालूम हो कि बिहार बोर्ड ने एसटीईटी (STET) के लिए सितंबर 2019 में ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। अब कोर्ट के आदेश के बाद बिहार बोर्ड नए सिरे से परीक्षा के लिए आवेदन मांग सकता है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है। 

एसटीईटी की परीक्षा बिहार बोर्ड शिक्षा विभाग के आदेश से आयोजित करता है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग (Department of Education) ने विधि विभाग (Law Department) से परामर्श मांगा है। परामर्श मिलने के बाद परीक्षा की अगली तिथि निर्धारित की जाएगी। 

बता दें कि बिहार के माध्यमिक विद्यालय (क्लास 9 और 10) और पेपर-II उच्च माध्यमिक (क्लास 11 और 12) विद्यालय के लिए है 37,335 पदों पर भर्तियां होनी है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2019 निर्धारित थी। 

Web Title: Bihar STET 2019: Bihar STET exam postponed, know new date and other details

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे