Assam Police Forest Guard Recruitment 2020: असम पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर मंगाए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

By मनाली रस्तोगी | Published: June 10, 2020 04:19 PM2020-06-10T16:19:55+5:302020-06-10T16:20:29+5:30

Assam Police Forest Guard Recruitment 2020: असं पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड के 451 पदों पर आवेदन मंगाए हैं।

Assam Police has invited applications for recruitment | Assam Police Forest Guard Recruitment 2020: असम पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर मंगाए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

Assam Police Forest Guard Recruitment 2020: जल्द से जल्द करें आवेदन (फाइल फोटो)

Highlights30 जून तक उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदनआवेदन करने से पहले पढ़ लें आवेदन प्रक्रिया

Assam Police Forest Guard Recruitment 2020: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB), असम पुलिस ने नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड निदेशालय के तहत कांस्टेबल / गार्ड्समैन (ग्रेड-III) के 451 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 जून 2020 से शुरू हो चुकी है। 

पदों का विवरण

कांस्टेबल / गार्डमैन के कुल पद: 451

पुरुष: 316 पद

महिला: 135 पद

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट slrbpassam.in पर जाकर 30 जून 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन कर रहे इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 14,000 रुपये से 60,500 रुपये प्रति माह तक होगा। इन्हें 5,600 के ग्रेड पे के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक के पास होम गार्ड्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या एनसीसी का 'ए' सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। 

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Web Title: Assam Police has invited applications for recruitment

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे