असीम पोर्टल पर नौकरी के लिए 24 लाख अर्जी, महज 5 हजार को मिला रोजगार

By नितिन अग्रवाल | Published: August 13, 2020 07:56 AM2020-08-13T07:56:29+5:302020-08-13T07:56:29+5:30

कौशल विकास मंत्रालय की ओर से केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने उद्योगों और प्रशिक्षित कामगारों के बीच सेतु के रूप में काम करने के लिए जुलाई में असीम पोर्टल लांच किया था।

24 Lakh registrations on aseem portal for job but only 5 thousand got employment | असीम पोर्टल पर नौकरी के लिए 24 लाख अर्जी, महज 5 हजार को मिला रोजगार

केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय बैठक करते हुए (फाइल फोटो)

Highlightsअसीम पोर्टल का उद्येश्य कोरोना महामारी के दौरान घर लौटे स्किल्ड और गैर स्किल्ड लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध काराना है। असीम पोर्टल के तहत सरकार ने 6 राज्यों के 116 जिलों को शामिल किया था।

नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन के चलते रोजगार गंवाने वालों को उनके घर के पास ही रोजगार मुहैया कराने के लिए शुरू की गई योजना से लोगों को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन इसका लाभ मुट्ठीभर लोगों को ही मिला है. कौशल विकास मंत्रालय की इस योजना के तहत 24 लाख से अधिक लोगों ने रोजगार के लिए आवेदन किया जिनमें से महज 5000 को ही रोजगार मिल सका.

सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय द्वारा श्रम मामलों की संसद की स्थायी समिति को जानकारी दी गई कि इन 24 लाख लोगों में से केवल 2.1 लाख संबंधित काम के हिसाब से कुशल पाए गए, लेकिन 48000 नौकरियां उपलब्ध होने के बावजूद केवल 5000 को ही काम मिला. बीजद के भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता वाली समिति को बताया गया कि आवेदकों के कौशल के अनुरूप कम वेतन की पेशकश, मानक अनुरूप कौशल नहीं होने और रोजगार से पहले किसी सुदूरवर्ती क्षेत्र में प्रशिक्षण की शर्त के चलते इतने कम लोगों को रोजगार मिला.

सरकार का मानना- घर लौट चुके श्रमिकों में से अधिकांश जल्द ही काम के स्थानों पर वापस लौटेंगे

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को हुई बैठक में कौशल विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सरकार मान रही है कि घर लौट चुके श्रमिकों में से अधिकांश जल्द ही काम के स्थानों पर वापस लौट आएंगे. हालांकि ,मौजूदा संक्रमण और रोजगार की स्थिति को देखते हुए समिति के कुछ सदस्यों इसे मानने से इनकार किया.

116 जिलों के लिए शुरू किया गया था पोर्टल

कौशल विकास मंत्रालय के तहत काम करने वाले राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने आत्मनिर्भर स्किल्ड एम्प्लायर एम्प्लॉई मैपिंग (असीम) पोर्टल को देशभर के उन 116 जिलों के लिए शुरू किया गया था जिनमें 25000 से अधिक श्रमिक लॉकडाउन के चलते अपने घर वापस लौट आए थे. आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर आधारिक इस पोर्टल में नियोक्ताओं, कुशल कामगारों और प्रशिक्षण देने वाले साझीदारों को एक साथ जोड़ा गया. अप्रैल में तैयार इस पोर्टल को जुलाई में विधिवत रूप से लॉन्च किया गया था. साथ ही रोजगार का आवेदन करने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी शुरू किया गया. जिसे 10000 से अधिक बार डाउनलोड किया गया है.

Web Title: 24 Lakh registrations on aseem portal for job but only 5 thousand got employment

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे