जिला परिषद उम्मीदवारों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन, निर्वाचन निर्णय अधिकारी को देना होगा आवेदन का प्रिंट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 21, 2019 06:13 AM2019-11-21T06:13:52+5:302019-11-21T06:13:52+5:30

सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए 1000 और आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपए अमानत राशि निर्धारित है. पंचायत समिति के लिए यह 700 व पिछड़ा वर्ग के लिए 350 रुपए है. बॉक्स.. 14 लाख 19 हजार मतदाता, 1814 मतदान केंद्र जिला परिषद की 58 व पंचायत समिति की 116 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. इसमें 14 लाख 19 हजार 717 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे.

Zilla Parishad candidates will have to apply online, Election decision officer will have to print the application | जिला परिषद उम्मीदवारों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन, निर्वाचन निर्णय अधिकारी को देना होगा आवेदन का प्रिंट

जिला परिषद उम्मीदवारों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन, निर्वाचन निर्णय अधिकारी को देना होगा आवेदन का प्रिंट

Highlightsनिर्वाचन निर्णय अधिकारी को आवेदन करने के बजाय अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आयोग की ओर से आवेदन के लिए एक लिंक मुहैया कराई गई है.

लोकसभा व विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों को सीधे निर्वाचन निर्णय अधिकारी को आवेदन करने के बजाय अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के बाद इसका प्रिंट संबंधित निर्वाचन निर्णय अधिकारी को अपने हस्ताक्षर के साथ पेश करना होगा.

जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे व जि.प. निर्वाचन अधिकारी अविनाश कातडे ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी. आयोग की ओर से आवेदन के लिए एक लिंक मुहैया कराई गई है. आवेदन को भरने के लिए आवश्यक यंत्रणा तहसील कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी. अमानत रकम भी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी.

सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए 1000 और आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपए अमानत राशि निर्धारित है. पंचायत समिति के लिए यह 700 व पिछड़ा वर्ग के लिए 350 रुपए है. बॉक्स.. 14 लाख 19 हजार मतदाता, 1814 मतदान केंद्र जिला परिषद की 58 व पंचायत समिति की 116 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. इसमें 14 लाख 19 हजार 717 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे.

इनमें 6 लाख 89 हजार 615 महिला व 7 लाख 30 हजार 91 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 11 तृतीयपंथी मतदाता हैं. जिला परिषद के 58 सर्कल के लिए 1814 वोटिंग बूथ तय किए गए हैं. वोटिंग ईवीएम मशीन से होगी. वीवी पैट नहीं होगी. इसकी जगह आवश्यक मैमोरी चिप रहेगी. चुनाव के लिए 2012 सीयू व 4024 बीयू और 2012 मेमोरी चिप उपलब्ध हैं.

Web Title: Zilla Parishad candidates will have to apply online, Election decision officer will have to print the application

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे