अवंतीपोरा इनकाउंटर में जाकिर मूसा गैंग डेप्युटी चीफ सोलिहा मारा गया, अब खुद मैदान में उतरा मूसा

By सुरेश डुग्गर | Published: December 22, 2018 06:49 PM2018-12-22T18:49:30+5:302018-12-22T18:49:30+5:30

शनिवार को त्राल के अवंतीपोरा में हुए एनकाउंटर ने अंसार गजवत-उल-हिंद के चीफ जाकिर मूसा गैंग की कमर तोड़कर रख दी है। 

Zakir Musa gang survivors, only two members, landed in the ground itself | अवंतीपोरा इनकाउंटर में जाकिर मूसा गैंग डेप्युटी चीफ सोलिहा मारा गया, अब खुद मैदान में उतरा मूसा

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsशनिवार को कश्मीर घाटी में पांच अन्य आतंकियों के साथ जाकिर मूसा गैंग के डेप्युटी चीफ सोलिहा के मारे जाने को सुरक्षा बल बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।

इसे सुरक्षाबलों के लिए बहुत बड़ी कामयाबी ही माना जाएगा कि जिस जाकिर मूसा को पंजाब पुलिस तलाश कर रही है उसके गैंग के अब दो ही सदस्य बचे हैं। उनमें से 6 को आज सुरक्षाबलों ने अवंतिपोरा में मार गिराया है।

शनिवार को कश्मीर घाटी में पांच अन्य आतंकियों के साथ जाकिर मूसा गैंग के डेप्युटी चीफ सोलिहा के मारे जाने को सुरक्षा बल बड़ी कामयाबी मान रहे हैं। घाटी के त्राल इलाके में एक झटके में ही सेना, सीआरपीएफ और एसओजी ने मूसा गैंग का तकरीबन सफाया कर दिया।

इसे मूसा गैंग के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत हुई कार्रवाई को सुरक्षाबलों द्वारा मूसा की आतंकी टीम को ऑलआउट करने के रूप में देखा जा रहा है। गैंग के आतंकियों के सफाए के साथ अब सुरक्षाबलों के निशाने पर खुद आतंकी मूसा है, जो कुछ वक्त पहले पंजाब में देखा जा चुका है।

शनिवार को त्राल के अवंतीपोरा में हुए एनकाउंटर ने अंसार गजवत-उल-हिंद के चीफ जाकिर मूसा गैंग की कमर तोड़कर रख दी है। मूसा गैंग के मारे गए सभी आतंकी घाटी में सक्रिय थे। आईजी कश्मीर एसपी पानी ने इसकी तस्दीक करते हुए बताया कि मरने वाले सभी आतंकी मूसा के गैंग के ही सदस्य थे।

उन्होंने बताया कि सभी स्थानीय आतंकी थे। मारे गए आतंकियों की पहचान त्राल आरामपोरा निवासी सोलिहा अखून, अमलार निवासी फैजल, त्राल के बतागुंड निवासी नदीम सोफी के अलावा त्राल के ददसरा इलाके के रसिक मीर, रऊफ और उमर के रूप में हुई है।

माना जा रहा है कि छह आतंकियों के सफाए के बाद अब जाकिर मूसा की टीम में महज दो सक्रिय सदस्य ही बचे हैं। सुरक्षाबलों की हिटलिस्ट में जाकिर का नाम पहले से ही है। ऐसे में जल्द ही उसके गैंग का नामोनिशान मिट सकता है। आईजी कश्मीर एसपी पानी ने एनकाउंटर में टीम मूसा के सफाए की पुष्टि करते हुए कहा, सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान छह आतंकी मारे गए। इस दौरान सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Web Title: Zakir Musa gang survivors, only two members, landed in the ground itself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे