वाई वी सुब्बारेड्डी ने पुनः टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली

By भाषा | Updated: August 11, 2021 15:10 IST2021-08-11T15:10:34+5:302021-08-11T15:10:34+5:30

YV Subbareddy again sworn in as chairman of TTD Board | वाई वी सुब्बारेड्डी ने पुनः टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली

वाई वी सुब्बारेड्डी ने पुनः टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 11 अगस्त वाईएसआर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वाई वी सुब्बारेड्डी ने बुधवार को एक बार फिर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। टीटीडी बोर्ड, यहां भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन देखने वाली संस्था है।

सुब्बारेड्डी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के मामा हैं। वह पहले भी दो साल तक टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं। मंदिर के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दो महीने के अंतराल के बाद राज्य सरकार ने सुब्बारेड्डी को फिर से बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया।

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी केएस जवाहर रेड्डी ने सुब्बारेड्डी को मंदिर के भीतर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अधिकारी ने कहा कि टीटीडी बोर्ड के अन्य सदस्यों को जल्दी ही नियुक्त किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: YV Subbareddy again sworn in as chairman of TTD Board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे