आंध्र प्रदेश: वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों की बैठक आज, जगन 30 मई को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

By भाषा | Published: May 25, 2019 07:47 AM2019-05-25T07:47:18+5:302019-05-25T07:48:11+5:30

विधानसभा चुनाव में वाएसआर ने 175 में से 151 सीट अपने नाम किये हैं। जगन रेड्डी ने अपने पार्टी के इस जीत के आंकड़े को आंध्र प्रदेश के इतिहास का ‘नया अध्याय’ बताया।

YSR Congress mla meeting today Jagan will take oath as chief minister on May 30 | आंध्र प्रदेश: वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों की बैठक आज, जगन 30 मई को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

जगन मोहन रेड्डी (फाइल फोटो)

Highlightsआंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर की बड़ी जीतवाईएसआर ने विधानसभा चुनाव में 175 सीट में 151 सीट अपने नाम की आज विधायकों की होगी बैठक, जगन विजयवाड़ा में शपथ लेंगे

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में वाईएसआर कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की है। ऐसे में पार्टी के विधायक 25 मई को बैठक करेंगे और अपने प्रमुख जगन मोहन रेड्डी को औपचारिक तौर पर नेता चुनेंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रेड्डी कह चुके हैं कि 30 मई को विजयवाड़ा में शपथ लेंगे। उन्होंने वादा किया कि वह ऐसा शासन चलाएंगे जो देश के लिए मिसाल बनेगा। इससे पहले पार्टी सूत्रों ने बताया था कि शपथ ग्रहण समारोह तिरुपति में 30 मई को होगा। विधानसभा चुनाव में वाएसआर ने 175 में से 151 सीट अपने नाम किये हैं। उन्होंने अपने पार्टी के इस जीत के आंकड़े को आंध्र प्रदेश के इतिहास का ‘नया अध्याय’ बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रचंड बहुमत के साथ एक भारी जिम्मेदारी भी आती है।

उन्होंने वादा किया, 'मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।' रेड्डी ने आंध्र प्रदेश की जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे और हर जरूरत पूरा करने की कोशिश करेंगे ताकि इतिहास खुद को दोहरा सकें। इस दौरान वह अपने पिता राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्री कार्यकाल का हवाला दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि जनता ने मुख्यमंत्री के रूप में उनके पिता का प्रदर्शन देखा था। उन्होंने कहा, '153 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा सीट जीतना...आंध्र प्रदेश ने ऐसी जीत कभी नहीं देखी थी।’’ इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेड्डी को फोन पर जीत की बधाई दी। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके भी उन्हें बधाई दी थी। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी रेड्डी को जीत की बधाई दी।'

Web Title: YSR Congress mla meeting today Jagan will take oath as chief minister on May 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे