शैक्षणिक शुल्क में रियायत की मांग को लेकर किया यूट्यूबर ने प्रदर्शन , पकड़ा गया
By भाषा | Updated: May 8, 2021 22:18 IST2021-05-08T22:18:55+5:302021-05-08T22:18:55+5:30

शैक्षणिक शुल्क में रियायत की मांग को लेकर किया यूट्यूबर ने प्रदर्शन , पकड़ा गया
मुंबई, आठ मई विद्यार्थियों के शैक्षणिक शुल्क में रियायत की मांग करते हुए निषेधाज्ञा के विपरीत शनिवार को यहां शिवाजी पार्क में प्रदर्शन करने पर पर 'यूट्यूबर' विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी।
एक अधिकारी ने बताया कि पाठक आज दोपहर एक एंबुलेंस से मध्य मुम्बई के शिवाजी पार्क पहुंचा।
अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ भादंसं की धारा 188 (जनसेवक द्वारा घोषित आदेश की अवज्ञा) तथा सीआरपीसी की धारा 144 तहत जारी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया और उसे छोड़ने से पहले उसे अदालत में पेश होने का नोटिस दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।