जयपुर में युवक को गोली मारी, घायल

By भाषा | Updated: June 16, 2021 19:02 IST2021-06-16T19:02:58+5:302021-06-16T19:02:58+5:30

Youth shot, injured in Jaipur | जयपुर में युवक को गोली मारी, घायल

जयपुर में युवक को गोली मारी, घायल

जयपुर, 16 जून जयपुर के करणीविहार थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बाइक सवार दो हथियारबंद लोगों ने एक युवक पर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि बाइक सवार दो अज्ञात हथियारबंद युवकों ने आम्रपाली नगर निवासी आदित्य जैन पर गोलीबारी की। गोली जैन के बायें हाथ पर लगी और आर-पार होकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल आदित्य जैन को उपचार के लिये सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है। पीड़ित पूर्व में मुम्बई में व्यवसाय किया करता था।

शर्मा ने बताया कि पीड़ित की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, यह हमला मुंबई के बिल्डर कमलेश शिंदे द्वारा करवाया गया है, जिसके आधार पर शिंदे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बाइक सवार हमलावरों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth shot, injured in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे