बेंगलुरु: पकौड़ा तलकर पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले 10 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 5, 2018 09:09 AM2018-02-05T09:09:54+5:302018-02-05T09:25:01+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में रैली की। हिरासत में लिए गये एनएसयूआई कार्यकर्ता उनकी रैली के पास ही सड़क पर बैठकर पकौड़े तल और बेच रहे थे।

Youth Protesting PM Narendra Modi by selling Pakoda on Road Side are Taken in Custody | बेंगलुरु: पकौड़ा तलकर पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले 10 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

बेंगलुरु: पकौड़ा तलकर पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले 10 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

बेंगलुरु पुलिस ने रविवार (चार फ़रवरी) को 10 नौजवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्नाटक यात्रा के दौरान पकौड़ा तलकर विरोध जताने के लिए गिरफ्तार किया। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयू के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक टीवी इंटरव्यू में पकौड़ा बेचने को रोजगार बताने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। एनएसयूआई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में पहने जाने वाले गाउन इत्यादि पहनकर पकौड़े तल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीवी इंटरव्यू में कहा कि सड़क पर पकौड़े की दुकान चलाकर रोज 200 रुपये कमाने वाले को बेरोजगार नहीं कहा जा सकता।  

कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार है। राज्य में इसी साल विधान सभा चुनाव होने हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में एक रैली की। पीएम मोदी ने कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी का सीएम उम्मीदवार घोषित किया। बेंगलुरु में यह रैली 90-दिवसीय नवनिर्माण यात्रा के समापन पर आयोजित की गई। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की जिंदगी को आसान बना रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि 100 करोड़ के टर्नओवर वाली कृषि उत्पाद की कंपनियों का टैक्स माफ होगा। पीएम मोदी ने कहा कि 3.36 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में कानून से ज्यादा अपराधियों का राज है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में तीन तलाक का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि -हमारी सरकार मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए संसद में तीन तलाक पर बिल लेकर आयी लेकिन कांग्रेस फिर से इसपर वोटबैंक की राजनीति कर रही है।

Web Title: Youth Protesting PM Narendra Modi by selling Pakoda on Road Side are Taken in Custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे