पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू देखने के दौरान युवक की मौत, 25 घायल

By IANS | Published: January 15, 2018 06:39 PM2018-01-15T18:39:48+5:302018-01-15T18:56:04+5:30

जल्लीकट्टू तमिलनाडु में पोंगल महोत्सव का हिस्सा है। पलामेदु में सुबह शुरू हुए इस समारोह में करीब 455 सांड़ों ने भाग लिया।

Youth killed during Jallikattu, 25 injured | पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू देखने के दौरान युवक की मौत, 25 घायल

पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू देखने के दौरान युवक की मौत, 25 घायल

तमिलनाडु के मदुरै जिले में सांड को काबू करने के पारंपरिक खेल 'जल्लीकट्टू' को देखने आए एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। डिंडीगुल जिले के रहने वाले कालीमुथू सांड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था। वह पशु मालिकों द्वारा बनाए गए सांड़ संग्रह केंद्र के नजदीक खड़ा था, जहां उस पर सांड ने हमला कर दिया। यहां से 500 किलोमीटर दूर मदुरै के पलामेदु में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 25 अन्य घायल हो गए। 

जल्लीकट्टू तमिलनाडु में पोंगल महोत्सव का हिस्सा है। पलामेदु में सुबह शुरू हुए इस समारोह में करीब 455 सांड़ों ने भाग लिया। खेल के नियमों के तहत यदि एक निश्चित समय तक कोई शख्स जानवर के कूबड़ पर लटका रहता है तो उस बुल टैमर को पुरस्कार दिया जाता है।

मदुरै के अलंगनल्लूर में मंगलवार को आयोजित होने वाले जल्लीकट्टू में मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी के शामिल होने की संभावना है, जहां वह विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। 
 

Web Title: Youth killed during Jallikattu, 25 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे