पलामू में फसल से धान निकालने में युवक की मौत
By भाषा | Updated: November 26, 2021 23:38 IST2021-11-26T23:38:18+5:302021-11-26T23:38:18+5:30

पलामू में फसल से धान निकालने में युवक की मौत
मेदिनीनगर, 26 नवम्बर झारखंड के पलामू जिले में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के डंडीला गांव में आज फसल से धान को अलग करने के दौरान पंखे के युवक पर गिरने से उसकी मौत हो गई ।
अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी पूज्य प्रकाश ने बताया बताया कि यह घटना उस समय हुई जब विकास कुमार (18) अपने खलिहान में पंखे की मदद से धान को भूसी से अलग कर रहा था। उसी समय पंखा उस पर अचानक गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाये जाते समय मार्ग में ही उसकी मौत हो गयी।
प्रकाश ने बताया कि घायल युवक को उसके परिवार ने तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल स्थानांतरित करने को कहा। लेकिन युवक की मेदिनीनगर ले जाते रास्ते में मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।