युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत

By भाषा | Updated: June 1, 2021 11:08 IST2021-06-01T11:08:39+5:302021-06-01T11:08:39+5:30

Youth dies due to bullet in suspicious circumstances | युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत

युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत

अमेठी (उत्तर प्रदेश), एक जून अमेठी जिले के मुंशीगंज क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ‘मनोरम पांडे का पुरवा गांव’ के निवासी जितेंद्र पांडेय (35) ने सोमवार रात मुंशीगंज थाना क्षेत्र स्थित एक बाग में खुद को कथित रूप से गोली मार ली। घायल अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि जितेंद्र घरेलू विवाद की वजह से बहुत परेशान था, संभवतः इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।

मृतक के पिता शीतला प्रसाद पांडे ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके बेटे को गोली कैसे लगी, उसने खुद गोली मारी या किसी ने उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस को अभी तक वह हथियार नहीं मिल पाया है जिससे गोली चली है।

प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth dies due to bullet in suspicious circumstances

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे