शादी के चार दिन बाद युवक ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: October 3, 2021 20:37 IST2021-10-03T20:37:39+5:302021-10-03T20:37:39+5:30

शादी के चार दिन बाद युवक ने आत्महत्या की
बाड़मेर, तीन अक्टूबर राजस्थान में बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी के चार दिन बाद रविवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी जयराम ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि केसुम्बला निवासी ईशाक खान (21) ने घर के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि मृतक की शादी चार दिन पूर्व हुई थी और घटना के समय उसकी पत्नी अपने मायके गयी हुई थी तथा परिवार के अन्य सदस्य किसी कार्यक्रम में घर से बाहर गए हुए थे।
जयराम ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।