नोएडा में युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: December 24, 2020 16:05 IST2020-12-24T16:05:09+5:302020-12-24T16:05:09+5:30

नोएडा में युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की
नोएडा, 24 दिसंबर थाना कासना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पेड़ से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘थाना कासना क्षेत्र में रहने वाले यतेंद्र ने बुधवार को पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।’’
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि यतेंद्र की 12 दिसंबर को ही शादी हुई थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।