‘‘मनुष्य द्वारा नियंत्रित प्रणाली से ज्यादा भरोसा एआई संचालित प्रणाली पर कर सकते हैं युवा’’
By भाषा | Updated: August 12, 2021 17:09 IST2021-08-12T17:09:28+5:302021-08-12T17:09:28+5:30

‘‘मनुष्य द्वारा नियंत्रित प्रणाली से ज्यादा भरोसा एआई संचालित प्रणाली पर कर सकते हैं युवा’’
नयी दिल्ली, 12 अगस्त विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आज के युवा मनुष्य द्वारा नियंत्रित प्रणाली से ज्यादा भरोसा कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस) संचालित प्रणाली पर कर सकते हैं और उन्हें लगता है कि समाज में ‘दरार’ किसी अंतर्निहित राजनीतिक समस्या का रूप हैं।
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (12 अगस्त) के अवसर पर डब्ल्यूईएफ के एक अभियान के तहत रिपोर्ट जारी की गयी। ‘यूथ ड्रिविन रिकवरी प्लान’ नामक इस अभियान में भारत समेत अनेक देशों के 20 लाख से अधिक नौजवानों ने भाग लिया। उन्होंने इस बारे में अपने विचार व्यक्त किये कि समाज, सरकार और कारोबार जगत के लिए आगे सामान्य स्थिति क्या होगी।
सर्वेक्षण के अनुसार, युवाओं को लगता है कि राजनीति में, खासतौर पर जलवायु परिवर्तन संबंधी नीतियों के लिहाज से गंभीर संकट और आय की असमानता है।
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘उन्हें लगता है कि समाज में जो दरारें आ गयी हैं वे एक अंतर्निहित राजनीतिक समस्या का स्वरूप हैं। युवा अगर राजनीतिक व्यवस्था में भरोसा रखना चाहें तो उनके सामने भ्रष्टाचार तथा कमजोर राजनीतिक नेतृत्व को लेकर चिंताएं शीर्ष प्राथमिकताएं बन गयी हैं।’’
सर्वे के अनुसार, युवा लोग मनुष्य से ज्यादा, एआई संचालित प्रणाली पर भरोसा करना चाहेंगे। समाधान के रूप में उन्होंने युवाओं के सरकारों में शामिल होने और प्रभावशाली नीति-निर्माताओं में शामिल करने में मददगार कार्यक्रमों में व्यापक निवेश का सुझाव दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, 2008 की आर्थिक मंदी की टीस अब तक सह रहे युवाओं को अब यह भरोसा नहीं है कि वे अपने माता-पिता से बेहतर जीवनशैली का आनंद उठा सकेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।