हनुमान की प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास करने के मामले में युवक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 3, 2021 13:29 IST2021-11-03T13:29:11+5:302021-11-03T13:29:11+5:30

हनुमान की प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास करने के मामले में युवक गिरफ्तार
बलिया (उत्तर प्रदेश), तीन नवंबर बलिया जिले के रेवती कस्बे में भगवान हनुमान की प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को रेवती कस्बे के बिचला गढ़ के समीप स्थित हनुमान मंदिर में शाबीर नामक युवक भगवान हनुमान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के वक्त वह शराब के नशे में था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।