दक्षिण पूर्वी दिल्ली में दुकानदार से लूटपाट में शामिल युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 28, 2020 17:05 IST2020-12-28T17:05:57+5:302020-12-28T17:05:57+5:30

Youth arrested for robbery from shopkeeper in South East Delhi | दक्षिण पूर्वी दिल्ली में दुकानदार से लूटपाट में शामिल युवक गिरफ्तार

दक्षिण पूर्वी दिल्ली में दुकानदार से लूटपाट में शामिल युवक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में 200 रुपए के छुट्टे कराने के बहाने दुकान में घुस दुकानदार को लूटने के आरोप में 23 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विशाल के रूप में की गई है, जो जैतपुर के सौरभ विहार का निवासी है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, विशाल और उसका सहयोगी तुगलकाबाद गांव में शंभू कुमार की किराने की दुकान पर शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आए और 200 रुपए के नोट के बदले छुट्टे पैसे मांगे।

उन्होंने बताया कि कुमार ने उन्हें 100 रुपए के दो नोट दिए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पैसे लेने के बाद एक व्यक्ति ने कुमार को पीछे से पकड़ लिया और धारदार हथियार दिखाकर उसे डराया, जबकि दूसरे व्यक्ति ने उसके पास मौजूद करीब 8,000-9,000 रुपए की नकदी छीन ली।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीणा ने कहा, ‘‘पुलिस ने आरोपियों के सभी ठिकानों पर छापा मारा और जैतपुर के लव कुश चौक से विशाल को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक मोबाइल फोन और 4,100 रुपए नकद बरामद किए गए।’’

पुलिस ने बताया कि उसके साथी रॉकी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for robbery from shopkeeper in South East Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे