दुष्कर्म करने और वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 11, 2020 16:30 IST2020-12-11T16:30:21+5:302020-12-11T16:30:21+5:30

Youth arrested for raping and posting videos on social media | दुष्कर्म करने और वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

दुष्कर्म करने और वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),11दिसंबर नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार करने, तथा उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) बृन्दा शुक्ला ने बताया कि सेक्टर 76 की एक सोसाइटी में रहने वाली युवती ने 27 अक्टूबर को थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि राजीव कुमार उर्फ राजवीर ने उससे दोस्ती की फिर उसे सेक्टर 43 स्थित एक मकान में बुलाया और वहां पर उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया।

उन्होंने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह बेहोश हो गई तो उसने उसके साथ बलात्कार किया और घटना का वीडियो भी बना लिया।

उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार आरोपी उसे ब्लैकमेल करके 13 लाख से ज्यादा रुपए ले चुका है,और बाद में उसने तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी।

डीसीपी ने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना सेक्टर 39 पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी यूट्यूबर है। वह यूट्यूब पर लोगों को फिटनेस के गुर सिखाता है और उनकी दोस्ती यूट्यूब के जरिए ही हुई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for raping and posting videos on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे