भाई भाभी की हत्या करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 24, 2021 20:18 IST2021-05-24T20:18:06+5:302021-05-24T20:18:06+5:30

Youth arrested for murdering brother-in-law | भाई भाभी की हत्या करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

भाई भाभी की हत्या करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

भदोही (उत्तर प्रदेश), 24 मई उत्तर प्रदेश में भदोही जिले में अपने भाई और भाभी की हत्या और उनके एक साल के बेटे को गंभीर रूप से ज़ख़्मी करने के आरोपी युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि शहर कोतवाली इलाके के कजियाना मुहल्ला निवासी मांस कारोबारी जमील कुरैशी और उसकी पत्नी रूबी की रविवार शाम को मांस काटने वाले औजार से हत्या करने और जमील के एक साल के बेटे मोहम्मद अली को गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी नौशाद नामक युवक को शाम को इंदिरा मिल चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

सिंह के मुताबिक, नौशाद ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसका बड़ा भाई जमील कुरैशी शराब पीने का आदी था और इस वजह से घर में गलत व्यवहार करता था जिसको लेकर पहले ही काफी विवाद होता रहता था। रविवार शाम को भी वह शराब के नशे में घर आया। इस पर उसकी मां ने एतराज किया तो वह झगड़ा करने लगा।

नौशाद के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर उसने घर में रखे मांस काटने के भारी औजार चापड़ से अपने भाई पर हमला कर दिया और उसकी भाभी रूबी गोद में अपने एक साल के बेटे मोहम्मद अली को लेकर बीच-बचाव करने पहुंची तो उसने उन दोनों पर भी ताबड़तोड़ वार कर दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for murdering brother-in-law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे