रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 8, 2021 20:49 IST2021-05-08T20:49:53+5:302021-05-08T20:49:53+5:30

Youth arrested for black marketing of Remedesivir injection | रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार

रायपुर, आठ मई छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के मौदहापारा थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में रंजीत कुमार भोई (25) को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहा है। उसके आधार पर साइबर सेल टीम के एक सदस्य को ग्राहक बनाकर रंजीत के पास भेजा गया।

उन्होंने बताया कि जब रंजीत टीम के सदस्य को आठ हजार रुपए में इंजेक्शन बेच रहा था तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रंजीत कुमार भोई मौदहापारा क्षेत्र के अंतर्गत न्यू मेडिकल कॉम्पलेक्स स्थित एक दवाई की दुकान में काम करता है। उसके कब्जे से चार नग रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ औषधि विभाग की टीम ने कार्रवाई की है तथा मौदहापारा थाने में भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for black marketing of Remedesivir injection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे