युवक व किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: March 13, 2021 21:10 IST2021-03-13T21:10:36+5:302021-03-13T21:10:36+5:30

युवक व किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
बीकानेर, 13 मार्च राजस्थान के चुरू जिले में एक युवक व एक किशोरी ने कथित तौर पर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना सरदारशहर तहसील के जीवणदेसर की रोही की है। जहां कालूराम (24) व एक किशोरी के शव शनिवार सुबह खेत में एक पेड़ से लटके पाए गए।
पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया।
सरदार शहर पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने खेत के पास दो शव लटके होने की सूचना दी थी। लड़की नाबालिग और नौंवी कक्षा की छात्रा थी। पुलिस ने दोनों के मोबाइल कब्जे में लिए है और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।