रेलगाड़ी से कटकर युवक और युवती की मौत

By भाषा | Updated: July 11, 2021 18:14 IST2021-07-11T18:14:25+5:302021-07-11T18:14:25+5:30

Youth and girl died after being cut by train | रेलगाड़ी से कटकर युवक और युवती की मौत

रेलगाड़ी से कटकर युवक और युवती की मौत

फतेहपुर (उप्र), 11 जुलाई जिले के मलवां थाना क्षेत्र के चक्की नाका रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक रविवार को संदिग्ध अवस्था में एक युवक और युवती का रेलगाड़ी से कटा शव पुलिस ने बरामद किया।

मलवां थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि चक्की नाका रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक 24 वर्षीय एक युवक और 23 वर्षीय एक युवती के शव बरामद किए गए हैं। युवक की पहचान कौशांबी जिले के रहनेवाले नीरज कुमार के रूप में हुई है जबकि अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि युवक यहां झाड़ी रामपुर गांव स्थित अपनी बहन की ससुराल में एक सप्ताह पूर्व आया था। युवक और युवती एक-दूसरे को जानते थे या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth and girl died after being cut by train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे