युवक- युवती के शव रेलवे पटरियों पर मिले
By भाषा | Updated: March 31, 2021 16:35 IST2021-03-31T16:35:50+5:302021-03-31T16:35:50+5:30

युवक- युवती के शव रेलवे पटरियों पर मिले
जयपुर, 31 मार्च राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक- युवती के शव रेल पटरियों पर पाए गये।
पुलिस ने बताया कि आशंका है कि दोनों ने बीती रात ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है।
थाना अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। दोनों आपस में रिश्तेदार थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान फिल्मा (24) और लोकेश (25) के रूप में की गई है।
इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।