युवक,युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: December 9, 2020 14:54 IST2020-12-09T14:54:54+5:302020-12-09T14:54:54+5:30

Young man, woman committed suicide by hanging | युवक,युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

युवक,युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बदायूं (उप्र), नौ दिसंबर उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक युवक और एक युवती ने गांव के बाहर एक पेड़ पर कथिततौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारियों ने दोनों के बीच प्रेम संबंध होने का संदेह व्यक्त किया है।

पुलिस ने बताया कि मामला थाना सिविल लाइन के मुजाहिदपुर गांव का है और मृतकों की शिनाख्त ओम सिंह और रुचि के तौर पर की गई है।

उन्होंने बताया कि रुचि के घरवालों ने दो महीने पहले उसकी शादी कर दी थी और मंगलवार को उसकी विदाई होनी थी,लेकिन वह घर से कहीं चली गई थी।

बदायूँ के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि रुचि की मां का आरोप है कि सिंह उसकी बेटी को ले गया था। उन्होंने कहा कि इस बिंदु की भी जांच की जा रही है, साथ ही पुलिस झूठी शान के लिए की गई हत्या के कोण से भी मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young man, woman committed suicide by hanging

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे