योगी के मंत्री ने कहा- झूठ-फरेब की राजनीति बंद कर दें अखिलेश यादव, जन भावनाओं का आदर करना सीखें

By शिवेंद्र राय | Published: March 11, 2023 09:45 PM2023-03-11T21:45:35+5:302023-03-11T21:47:34+5:30

बलिया में वृहद रोजगार मेले में आये श्रम एवं सेवायोजन मंत्री राजभर ने कहा कि सरकार ने 2017 से अब तक चौदह लाख से अधिक नौकरी सरकारी क्षेत्र से लेकर निजी क्षेत्र, संविदा व आउटसोर्सिंग के जरिए दी है।

Yogi's minister Anil rajbhar said Akhilesh Yadav should stop the politics of falsehood | योगी के मंत्री ने कहा- झूठ-फरेब की राजनीति बंद कर दें अखिलेश यादव, जन भावनाओं का आदर करना सीखें

अनिल राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है

Highlightsजन भावनाओं का आदर करना सीखें अखिलेश यादव- अनिल राजभरझूठ फरेब की राजनीति बंद कर दें अखिलेश यादव- अनिल राजभरओम प्रकाश राजभर को बताया मीडिया के मनोरंजन का साधन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर कटाक्ष किया है। अपने बेलाग-लपेट बयानों के लिए जाने जानें वाले ओम प्रकाश राजभर के बारे में अनिल राजभर ने कहा कि वह केवल मीडिया के मनोरंजन के साधन भर हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने ये बातें बलिया में की। वह यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। अनिल राजभर ने इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश को बचा खुचा राजनीतिक अस्तित्व बचाना है तो वह जनभावनाओं का आदर करना सीखें व झूठ फरेब की राजनीति बंद करें।

अनिल राजभर ने कहा, "सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नकारात्मक सोच के व्यक्ति हैं। उन्हें बचा खुचा राजनीतिक अस्तित्व बचाना है तो जन भावनाओं का आदर करना सीखें, झूठ फरेब की राजनीति बंद कर दें और ट्विटर ट्विटर खेलना बंद करें।"

अखिलेश यादव इस समय जातीय जनगणना और पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मुद्दे पर बेहद मुखर हैं। अखिलेश के बयानों पर पलटवार करते हुए अनिल राजभर ने कहा, "चार बार की सरकार के आंकड़े उठा कर देख लें, जनता जब सरकार से बाहर कर देती है तो उनको आरक्षण याद आने लगता है। हम विकास की बात करते हैं तो ये जाति की बात करते हैं, हम मुद्दे की बात करेंगे तो वे परिवार की बात करेंगे।"

बलिया में वृहद रोजगार मेले में आये श्रम एवं सेवायोजन मंत्री राजभर ने कहा कि सरकार ने 2017 से अब तक चौदह लाख से अधिक नौकरी सरकारी क्षेत्र से लेकर निजी क्षेत्र, संविदा व आउटसोर्सिंग के जरिए दी है। बता दें कि अनिल राजभर भी ओम प्रकाश राजभर के समाज से ही आते हैं। ओम प्रकाश राजभर के भाजपा का साथ छोड़ने के बाद अनिल राजभर को राजभर समाज के प्रतिनिधि के रूप में भी बीजेपी द्वारा पेश किया जाता है।

Web Title: Yogi's minister Anil rajbhar said Akhilesh Yadav should stop the politics of falsehood

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे