हिंदू बेटियों पर शादी के बहाने अत्याचार के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी योगी सरकार: सीएम योगी के सलाहकार

By भाषा | Published: August 30, 2020 05:02 AM2020-08-30T05:02:45+5:302020-08-30T05:02:45+5:30

योगी आदित्यनाथ के सलाहकार मृत्युजंय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले भी कहा था, किसी भी प्रकार का लव जिहाद सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

Yogi government will take strict steps against atrocities on Hindu daughters under the pretext of marriage: CM Yogi's advisor Mrityunjay Kumar | हिंदू बेटियों पर शादी के बहाने अत्याचार के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी योगी सरकार: सीएम योगी के सलाहकार

मृत्युजंय कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान ‘‘लव जिहाद’’ का मुद्दा जोर-शोर से उठा था।सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को यहां हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह मुद्दा उठा।मुख्यमंत्री के सलाहकार का यह ट्वीट हाल ही में लखीमपुर खीरी और कानपुर में सामने आई कुछ घटनाओं की पृष्ठभूमि में आया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार मृत्युजंय कुमार ने शनिवार को कहा कि ‘‘हिंदू बेटियों पर शादी के बहाने अत्याचार’’ के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कदम उठाएगी। कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘योगी सरकार हिंदू बेटियों पर शादी के बहाने अत्याचार के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले भी कहा था, किसी भी प्रकार का लव जिहाद सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।'' सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को यहां हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह मुद्दा उठा। मुख्यमंत्री के सलाहकार का यह ट्वीट हाल ही में लखीमपुर खीरी और कानपुर में सामने आई कुछ घटनाओं की पृष्ठभूमि में आया है।

इस सप्ताह की शुरुआत में लखीमपुर खीरी में एक किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने अपराध कबूल किया।

उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान ‘‘लव जिहाद’’ का मुद्दा जोर-शोर से उठा था। भाषा जफर माधव नेत्रपाल नेत्रपाल

Web Title: Yogi government will take strict steps against atrocities on Hindu daughters under the pretext of marriage: CM Yogi's advisor Mrityunjay Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे