उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने 24 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला

By IANS | Published: March 8, 2018 11:40 AM2018-03-08T11:40:59+5:302018-03-08T11:40:59+5:30

प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार देर रात 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गयी है।

Up: yogi government transfers 24 IAS officers | उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने 24 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने 24 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला

लखनऊ, 8 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनथ ने बुधवार देर रात 24 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भुवनेश कुमार को वर्तमान पद के साथ सचिव सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार देर रात 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गयी। इस सूची के अनुसार अलीगढ़ के कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा को कानपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है। महिला आइएएस माला श्रीवास्तव को बहराइच का जिलाधिकारी बनाया गया है। 

बहराइच के जिलाधिकारी अजयदीप सिंह अब अलीगढ़ के कमिश्नर होंगे। प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के सचिव अनिल कुमार द्वितीय को कानपुर का श्रमायुक्त बनाया गया है। 

महेंद्र प्रसाद अग्रवाल सचिव वित्त को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी दी गयी है। अलखनंदा दयाल सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग अब सचिव वित्त होंगी।  प्रतीक्षारत आईएएस बी चंद्रकला अब विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा होंगी। अपर आयुक्त उद्योग एवं अपर आयुक्त मेरठ राधेश्याम मिश्रा को उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण बनाया गया है।

Web Title: Up: yogi government transfers 24 IAS officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे