योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, बोले- ये 'लाल टोपी' हिस्ट्रीशीटर और गुंडों की पहचान है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 1, 2022 06:34 PM2022-02-01T18:34:02+5:302022-02-01T18:39:11+5:30

योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अब वो हार के डर से प्रत्‍याशियों को बदलने लगे हैं।

Yogi Adityanath's scathing attack on Akhilesh Yadav, said - this red cap is the identity of history-sheeters and goons | योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, बोले- ये 'लाल टोपी' हिस्ट्रीशीटर और गुंडों की पहचान है

योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, बोले- ये 'लाल टोपी' हिस्ट्रीशीटर और गुंडों की पहचान है

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने कहा कि सब जानते हैं कि 2017 से पहले हर दूसरे दिन दंगे होते थेयोगी ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा क्या पिछले पांच सालों कहीं कोई दंगा हुआ? लाल टोपी पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा की टोपी से असली खतरा है

मेरठ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सघन चुनाव प्रचार करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ पहुंचे। सीएम योगी ने जनसभा में अखिलेश यादव की सरकार का हवाला देते हुए कहा कि क्या आप दंगे करवाने वालों को वोट देंगे ?

इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई स्वाभिमानी समाज ऐसे लोगों को समर्थन नहीं दे सकता है जो अपने राज में दंगे करवाते हैं और उन दंगों से हमारे घर की बहन-बेटियों की सुरक्षा को खतरा हो।

यूपी में साल 2017 में विधानसभा चुनाव हार चुकी समाजवादी सरकार पर व्यंग्य करते हुए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सब जानते हैं कि 2017 से पहले हर दूसरे दिन दंगे होते थे, घर की महिलाओं की सुरक्षा खतरे में रहती थी और यूपी का किसान आत्महत्या करने करने को मजबूर था।

इसके बाद अपने सरकार की बात करते हुए योगी ने कहा, "आप सब जो यहां मौजूद हैं वो बताएं कि क्या पिछले पांच सालों कहीं कोई दंगा हुआ? अब आप बताइये कि क्या आप दंगे कराने वाले लोगों को वोट देंगे? क्या उन्हें वोट देंगे जिनसे घर की महिलाओं की सुरक्षा को खतरा हो।"

इस दौरान सपा की लाल टोपी पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि सपा की टोपी से खतरा है। इस टोपी का लाल रंग ही दंगा, हिस्ट्रीशीटर, गुंडों और बदमाशों की असली पहचान है।

किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के गांव सिसौली में जनता को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब वो हार के डर से प्रत्‍याशियों को बदलने लगे हैं। एक बात जान लीजिए दंगाइयों को वही मुंहतोड़ जवाब देगा जिसमें दम होगा। 

उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार को जाति, चेहरे, हिंदू या मुस्लिम की परवाह नहीं, बल्कि उनकी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' देखती है और केवल इसी बात की परवाह करती है।

Web Title: Yogi Adityanath's scathing attack on Akhilesh Yadav, said - this red cap is the identity of history-sheeters and goons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे