'योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री उम्मीदवार बन जाएंगे अगर....', अखिलेश ने यूपी सीएम को लेकर कह दी बड़ी बात

By विनीत कुमार | Published: January 11, 2022 07:54 AM2022-01-11T07:54:53+5:302022-01-11T07:54:53+5:30

अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर यूपी विधानसभा में भाजपा की जीत होती है तो वे पीएम उम्मीदवार बन जाएंगे।

Yogi Adityanath will become BJP PM candidate if he wins Uttar Pradesh says Akhilesh Yadav | 'योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री उम्मीदवार बन जाएंगे अगर....', अखिलेश ने यूपी सीएम को लेकर कह दी बड़ी बात

अखिलेश ने कहा- 'योगी पीएम उम्मीदवार बन जाएंगे अगर....' (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर भाजपा इस बार फिर यूपी में सत्ता में आई तो योगी आदित्यनाथ आगे जाकर भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बन जाएंगे। अखिलेश ने हालांकि इसे ठीक आगे जोड़ते हुए कहा कि भाजपा वाले फिर सोच लें।

न्यूज चैनल 'आज तक' को दिए इंटरव्यू में अखिलेश इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा सत्ता में आ गए तो क्या होगा क्योंकि फिर अखिलेश 10 साल यूपी में सत्ता से बाहर रह जाएंगे। इस पर अखिलेश ने कहा, 'तो फिर वह प्रधानमंत्री के दावेदार बन जाएंगे। ये बीजेपी वाले सोच लें।'

अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी यूपी में 2017 में भाजपा की प्रचंड जीत के साथ सत्ता से बाहर हो गई थी। यूपी में एक बार फिर चुनाव है। निर्वाचन आयोग ने तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार यूपी में 7 चरणों में चुनाव होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है।

'भाजपा को राधे-राधे बोल देगी जनता'

अखिलेश यादव ने दावा किया कि इस बार भाजपा को जनता सत्ता से बाहर कर देगी। अखिलेश यादव ने कहा कि जनता इस बार भाजपा को राधे-राधे बोल देगी। अखिलेश यादव ने हाथरस और उन्नाव कांड का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं।

अखिलेश यादव ने कहा, 'यूपी में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। क्या हाथरस, उन्नाव की घटनाओं को भुला दिया जाएगा? एनसीआरबी डेटा की जांच करें। इस राज्य में आईपीएस फरार है। राज्य में दंगों, हिंसा, बलात्कार और छेड़छाड़ के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।'

बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और मायावती की बहुजन समाज पार्टी के बीच मुख्य मुकाबले की संभावना है। 

Web Title: Yogi Adityanath will become BJP PM candidate if he wins Uttar Pradesh says Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे