योगी आदित्यनाथ ने साधा अखिलेश-जयंत पर निशाना, बोले- चौधरी उनका साथ दे रहे हैं, जिनके राज में मुजफ्फरनगर दंगे हुए

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 2, 2022 08:56 PM2022-02-02T20:56:07+5:302022-02-02T21:30:52+5:30

यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगों को संरक्षण देने का काम किया था।

Yogi Adityanath targeted Akhilesh-Jayant, said - Jayant is supporting them under whose rule the Muzaffarnagar riots took place | योगी आदित्यनाथ ने साधा अखिलेश-जयंत पर निशाना, बोले- चौधरी उनका साथ दे रहे हैं, जिनके राज में मुजफ्फरनगर दंगे हुए

योगी आदित्यनाथ ने साधा अखिलेश-जयंत पर निशाना, बोले- चौधरी उनका साथ दे रहे हैं, जिनके राज में मुजफ्फरनगर दंगे हुए

Highlightsयोगी आदित्यानथ ने कहा कि हमारी सरकार से पहले सभी जानते हैं कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं थींअखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा ये जोड़ी नई नहीं हैजयंत और अखिलेश की जोड़ी फेल है, ये बात तो जनता उन्हें चुनाव में समझाएगी 

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग ने आज उस वक्त एक नया मोड़ ले लिया जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने समाजवादी-लोकदल गठबंधन पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव की सपा सरकार पर मुजफ्फरनगर दंगा कराने का आरोप लगा दिया। 

बुलंदशहर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यानथ ने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले आप सब जानते हैं कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, न ही किसान खुश था और न व्यापारियों की कोई सुरक्षा थी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का नाम न लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये जो जोड़ी आपके सामने आई है ये नई नहीं है, पहले भी बन चुकी है।

आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार पर साल 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज चौधरी उनके साथ हैं, जिनके कारण मुजफ्फरनजर में दंगे हुए। इसके साथ ही योगी ने यह भी कहा कि जयंत चौधरी, अखिलेश यादव के साथ जो जोड़ी बना रहे हैं वो फेल है, इस बात को जनता उन्हें समझाएगी। 

मुज्जफरनगर दंगे का हवाला देते हुए योगी ने कहा कि दंगे में 2 जाट की हत्या हुई थी और वो लखनऊ वाला लड़का (अखिलेश यादव) जाट को मारने वाले दंगाइयों को इनाम दे रहा था और दिल्ली वाला लड़का (राहुल गांधी) भी दंगाइयों का बचाव कर रहा था।

योगी ने कहा कि 2017 में हमारी सरकार बनने से पहले यूपी में रोज दंगे हुआ करते थे क्योंकि दंगाईयों को सत्ता का संरक्षण मिलता था।  हमारी सरकार आने के बाद दंगाईयों को उस जगह पर पहुंचा दिया गया, जहां उन्हें होना चाहिए।

सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि उस सरकार ने हजारों युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी, जब हमारी सत्ता आयी तो हमने उन्हें न्याय दिया। हमने दंगों का कड़ाई से जवाब दिया क्योंकि बीजेपी कभी ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करती है। 

Web Title: Yogi Adityanath targeted Akhilesh-Jayant, said - Jayant is supporting them under whose rule the Muzaffarnagar riots took place

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे