एक साल के बाद सीएम योगी ने पेश किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड, कहा-जंगलराज से मिली मुक्ति

By रामदीप मिश्रा | Published: March 19, 2018 01:00 PM2018-03-19T13:00:43+5:302018-03-19T13:42:29+5:30

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने ठीक एक साल पहले शपथ ली थी। यूपी की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री के साथ जुड़कर बीजेपी और सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत देकर एक नई आशा के साथ सरकार बनाने में योगदान दिया था। 

yogi adityanath one year complete his government speech | एक साल के बाद सीएम योगी ने पेश किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड, कहा-जंगलराज से मिली मुक्ति

एक साल के बाद सीएम योगी ने पेश किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड, कहा-जंगलराज से मिली मुक्ति

लखनऊ, 19 मार्चः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपनी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर आमजन से रूबरू हुए और एक साल में सरकार द्वारा किए गए कार्यों व उपब्धियों को गिनाया। उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर सरकार के कार्य करने की क्षमता को बताया। साथ ही साथ पिछली सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति परिवारवाद के लिए बदनाम थी।  

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी सरकार ने ठीक एक साल पहले शपथ ली थी। यूपी की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री के साथ जुड़कर बीजेपी और सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत देकर एक नई आशा के साथ सरकार बनाने में योगदान दिया था। 

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन और विकास के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया गया है। यहां पिछले एक साल से पहले यूपी में जंगलराज था। 

उन्होंने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति जातिवाद और परिवारवाद में उलझी हुई थी। इससे प्रदेश को मुक्ति मिल गई है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि एक साल में सरकार का मूल्याकन करने के लिए काफी नहीं है। 

सीएम योगी ने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जब काम शुरू किया उस समय प्रदेश का खजाना खाली था। यह हमारी सरकार के लिए बड़ी चुनौती थी। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया और प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त कीं। वहीं, प्रदेश में भय का माहौल था। 

Web Title: yogi adityanath one year complete his government speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे