सीएम योगी का मायावती और अखिलेश पर तंज, कहा- बडे़-बडे़ दावे करने वाले गठबंधन का पहले ही हो चुका है तलाक

By भाषा | Published: July 25, 2019 02:28 AM2019-07-25T02:28:45+5:302019-07-25T02:28:45+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''जनता ने सभी दीवारों को तोड़ा...जाति, मत, मजहब और क्षेत्र... लोकतंत्र को सही मायने में उत्तर प्रदेश में स्थापित किया। सात चरण में हमारे यहां कोई हिंसा नहीं हुई जबकि पश्चिम बंगाल में हर चरण में भीषण हिंसा हुई। व्यापक नरसंहार भी हुआ।'

Yogi Adityanath comment on Bahujan Samaj Party and Samajwadi Party alliance | सीएम योगी का मायावती और अखिलेश पर तंज, कहा- बडे़-बडे़ दावे करने वाले गठबंधन का पहले ही हो चुका है तलाक

सीएम योगी का मायावती और अखिलेश पर तंज, कहा- बडे़-बडे़ दावे करने वाले गठबंधन का पहले ही हो चुका है तलाक

Highlights योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने विकास की लाज बचाई है और कह दिया कि जो विकास नहीं करेगा, उसके साथ जनता नहीं होगी। जनता को झूठी घोषणाओं, नारों, धरने, प्रदर्शन और राजनीति से मतलब नहीं है: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा—बसपा गठबंधन पर चुटकी लेते हुए बुधवार को कहा कि गठबंधन का 'तलाक' हो चुका है और जनता ने गठबंधन के दुष्प्रचार को कोई तवज्जो नहीं दी। योगी ने विधानसभा में वर्ष 2019-20 की अनुपूरक मांगों पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा, ''लोग बडे़-बडे़ दावे करते थे। बड़ी-बड़ी घोषणाएं लोग करते थे... गठबंधन का तलाक पहले ही हो चुका है।''

उन्होंने कहा, ''मैंने तब भी इस बात को बार-बार कहा था कि हमें इस बात की परवाह नहीं होनी चाहिए कि कौन गठबंधन का रहा है और कौन महागठबंधन कर रहा है।'' योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने विकास की लाज बचाई है और कह दिया कि जो विकास नहीं करेगा, उसके साथ जनता नहीं होगी। उसे झूठी घोषणाओं, नारों, धरने, प्रदर्शन और राजनीति से मतलब नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व (लोकसभा चुनाव) में उत्तर प्रदेश में एक लाख 63 हजार बूथों पर चुनाव हुए। एक भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं हुआ। योगी ने कहा, ''जनता ने सभी दीवारों को तोड़ा...जाति, मत, मजहब और क्षेत्र... लोकतंत्र को सही मायने में उत्तर प्रदेश में स्थापित किया। सात चरण में हमारे यहां कोई हिंसा नहीं हुई जबकि पश्चिम बंगाल में हर चरण में भीषण हिंसा हुई। व्यापक नरसंहार भी हुआ।'

Web Title: Yogi Adityanath comment on Bahujan Samaj Party and Samajwadi Party alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे