योगी आदित्यनाथ ने की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रारंमिक चरण के ‘ट्रायल रन’ की शुरुआत

By भाषा | Updated: November 10, 2021 12:25 IST2021-11-10T12:25:27+5:302021-11-10T12:25:27+5:30

Yogi Adityanath begins 'Trial Run' of the initial phase of Kanpur Metro Rail Project | योगी आदित्यनाथ ने की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रारंमिक चरण के ‘ट्रायल रन’ की शुरुआत

योगी आदित्यनाथ ने की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रारंमिक चरण के ‘ट्रायल रन’ की शुरुआत

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 10 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रारंमिक चरण के ‘ट्रायल रन’ की शुरुआत की और संकेत दिया कि इसके वाणिज्यिक संचालन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने आईआईटी-कानपुर से मोतीझील के बीच मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की शुरुआत के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘अगले चार से छह सप्ताह के अंदर मेट्रो ‘ट्रायल रन’ की पूरी कार्रवाई संपन्न होने की उम्मीद है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से हम मेट्रो की सेवा कानपुर वासियों को उपलब्ध करा सकेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कानपुर वासियों को मैं इसके लिए अग्रिम बधाई देता हूं। कानपुर मेट्रो का यह कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से पहले हो रहा है। अगले चार से छह सप्ताह में कानपुर वासियों के पास मेट्रो रेल के तौर पर यातायात की बेहतरीन सुविधा होगी।’’

जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर के मुताबिक कानपुर मेट्रो का संचालन 31 दिसंबर से शुरू होने वाला है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इसे 15 से 20 दिसंबर तक शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मेट्रो का यह ‘ट्रायल रन’ नवंबर के मध्य में होना था, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे निर्धारित समय से पहले कराया गया है।

योगी ने कहा कि 15 नवंबर 2019 को कानपुर मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन वैश्विक कोविड-19 महामारी की चुनौती के बावजूद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यह उपलब्धि हासिल की है। इस पूरे कार्यक्रम में केंद्र सरकार ने भी योगदान किया है।

इससे पहले, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मुख्यमंत्री को कानपुर मेट्रो सेवा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। योगी ने इस दौरान मेट्रो रेल के कोच का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कानपुर मेट्रो का वाणिज्यिक संचालन 15 से 20 दिसंबर के बीच शुरू कर दिया जाएगा।

कानपुर मेट्रो के एक अधिकारी के मुताबिक पहले चरण में मेट्रो आईआईटी कानपुर और मोती झील के बीच नौ किलोमीटर के दायरे में दौड़ेगी। दूसरे चरण में मेट्रो मोतीझील से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच चलाई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi Adityanath begins 'Trial Run' of the initial phase of Kanpur Metro Rail Project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे