योगी आदित्यनाथ ने लगाए थे एक ही जाति के लोगों एसडीएम बनाने का आरोप, अखिलेश यादव ने विधानसभा में रख दिया पूरा आंकड़ा

By शिवेंद्र राय | Published: March 1, 2023 02:24 PM2023-03-01T14:24:02+5:302023-03-01T14:25:22+5:30

अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि 1 संस्था को हायर किया गया है इस सरकार की तरफ से कि कैसे झूठ बोला जाए। एक कंपनी को डेटा मैनेज करने लिए 200 करोड़ दे रहे हैं।

Yogi Adityanath accused people of the same caste to make SDM Akhilesh Yadav put tfull figure | योगी आदित्यनाथ ने लगाए थे एक ही जाति के लोगों एसडीएम बनाने का आरोप, अखिलेश यादव ने विधानसभा में रख दिया पूरा आंकड़ा

अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप भी लगाए।

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने लगाया था एक ही जाति के लोगों एसडीएम बनाने का आरोपअखिलेश यादव ने विधानसभा में रख दिया पूरा आंकड़ाकहा- मैं नेता सदन से कहूंगा कि यदि सूची हो तो दें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों में केवल एक ही जाति के लोगों के चयन को प्राथमिकता दी जाती थी। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सपा के शासन में 86 में से 56 एसडीएम एक ही जाति के चुने गए थे। सीएम योगी का सीधा इशारा यादव जाति की तरफ था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस आरोप का जवाब अखिलेश यादव ने विधान सभा में दिया। 28 फरवरी, मंगलवार को विधानसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "2011 में एसडीएम हुए वो 30 थे, जिसमे मात्र 5 यादव थे बाकी और जाति के थे। 2012 में 4 थे, 2015 में 3 थे। मैं नेता सदन से कहूंगा कि यदि सूची हो तो दें, इसीलिए कहता हूँ कि जातीय जनगणना होनी चाहिए।"


योगी आदित्यनाथ ने सदन में भाषण के समय एक बहस के दौरान अखिलेश यादव के संबंध में कहा था,  "तुम क्या बोलोगे, तुम तो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए। तुम्हें तो प्रदेश में सुरक्षा की बात करते शर्म आनी चाहिए।" अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के इस बयान का भा जवाब दिया, उन्होंने कहा, "किसी के पिता के बारे में कोई बोलेगा तो स्वाभाविक है कि दूसरा भी पिता के बारे में बोलेगा। आपने भी बहुत सारे रीति रिवाज नहीं माने हैं। वो ठीक नहीं लगेगा कि मैं कुछ कहूं क्योंकि ऐसी शिक्षा नेता जी ने मुझे नहीं दी।"

अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा, "1 संस्था को हायर किया गया है इस सरकार की तरफ से कि कैसे झूठ बोला जाए। एक कंपनी को डेटा मैनेज करने लिए 200 करोड़ दे रहे हैं। सरकार अगर 1 ट्रिलियन इकॉनमी का सपना देख रही है तो नीति आयोग कि जो रिपोर्ट है वो इस सरकार को जरूर देखना चाहिए कि उत्तर प्रदेश की क्या स्थिति है। 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी करने के लिए आपको 34 प्रतिशत की ग्रोथ चाहिए। नेता सदन जरुर बताएं कि ये 34 परसेंट कैसे हासिल करेंगे।"

Web Title: Yogi Adityanath accused people of the same caste to make SDM Akhilesh Yadav put tfull figure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे