येदियुरप्पा ने सिद्धरमैया और कुमारस्वामी को बयानों को लेकर दी विधिक कार्रवाई की चेतावनी

By भाषा | Published: November 28, 2019 07:38 PM2019-11-28T19:38:37+5:302019-11-28T19:38:37+5:30

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने भाजपा की जीत का विश्वास जताते हुए कहा, ‘‘ हमारी उम्मीद से कहीं अधिक माहौल हमारे पक्ष में है। हम सभी 15 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।’’ येदियुरप्पा ने दावा किया कि कांग्रेस और जदएस के नेता विकास के बारे में बातें नहीं कर रहे हैं। 

Yeddyurappa warns Siddaramaiah and Kumaraswamy of legal action against statements | येदियुरप्पा ने सिद्धरमैया और कुमारस्वामी को बयानों को लेकर दी विधिक कार्रवाई की चेतावनी

येदियुरप्पा उपचुनाव में येल्लापुर से भाजपा के उम्मीदवार शिवराम हेब्बार के लिए प्रचार के लिए करवार गए थे।

Highlightsयेदियुरप्पा ने सिद्धरमैया और एच डी कुमारस्वामी को चेतावनी दी इन बयानों में आरोप लगाया गया था कि अयोग्य ठहराये गए 17 विधायकों को उनकी पार्टी ने खरीदा था।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता के सिद्धरमैया और जदएस नेता एच डी कुमारस्वामी के बयानों को लेकर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी। इन बयानों में आरोप लगाया गया था कि अयोग्य ठहराये गए 17 विधायकों को उनकी पार्टी ने खरीदा था।

येदियुरप्पा ने करवार में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं एक मानहानि का मामला दायर करने की योजना बना रहा हूं। मैं उनके बयानों की सभी प्रतियां एकत्रित कर रहा हूं।’’ येदियुरप्पा ने यह बात सिद्धरमैया के इस बयान को लेकर पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए कही कि अयोग्य ठहराये गए विधायकों को धनबल का इस्तेमाल करते हुए खरीदा गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम सिद्धरमैया और कुमारस्वामी के खिलाफ उनके मानहानिकारक और गैर जिम्मेदार बयानों के लिए जल्द ही मानहानि का एक मामला दायर करेंगे।’’ येदियुरप्पा उपचुनाव में येल्लापुर से भाजपा के उम्मीदवार शिवराम हेब्बार के लिए प्रचार के लिए करवार गए थे। येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस और जदएस के दोनों नेताओं को उनके ‘‘अपमानजनक’’ बयानों के लिए सबक सिखाने का समय आ गया है।

हेब्बार पहले कांग्रेस में थे लेकिन उन्होंने विधानसभा से इस्तीफ दे दिया और उन्हें 16 अन्य के साथ अयोग्य ठहरा दिया गया था। सत्रह विधायकों के इस कदम से गत जुलाई में जदएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिर गई और भाजपा ने सरकार बना ली थी। उच्चतम न्यायालय द्वारा उपचुनाव लड़ने की इजाजत दिये जाने के बाद हेब्बार भाजपा में शामिल हो गए।

येदियुरप्पा ने चुनाव प्रचार में कहा कि उन्होंने सभी 15 विधानसभा क्षेत्रों में एक दौर का चुनाव प्रचार पूरा कर लिया है और उनके दूसरे दौर का प्रचार करवार जिले के येल्लापुर विधानसभा क्षेत्र से शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह दूसरे दौर का अपना चुनाव प्रचार तीन दिसम्बर तक पूरा कर लेना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने भाजपा की जीत का विश्वास जताते हुए कहा, ‘‘ हमारी उम्मीद से कहीं अधिक माहौल हमारे पक्ष में है। हम सभी 15 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।’’ येदियुरप्पा ने दावा किया कि कांग्रेस और जदएस के नेता विकास के बारे में बातें नहीं कर रहे हैं। 

Web Title: Yeddyurappa warns Siddaramaiah and Kumaraswamy of legal action against statements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे