येदियुरप्पा दिल्ली में, अमित शाह से मुलाकात करेंगे

By भाषा | Updated: January 10, 2021 14:23 IST2021-01-10T14:23:45+5:302021-01-10T14:23:45+5:30

Yeddyurappa to meet Amit Shah in Delhi | येदियुरप्पा दिल्ली में, अमित शाह से मुलाकात करेंगे

येदियुरप्पा दिल्ली में, अमित शाह से मुलाकात करेंगे

(चौथे पैरा में सुधार के साथ)

नयी दिल्ली, 10 जनवरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा रविवार सुबह यहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य के राजनीतिक परिदृश्य तथा आगामी लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने पर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि क्या दोनों नेताओं के बीच राज्य में मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल पर भी चर्चा होगी।

येदियुरप्पा ने दिल्ली पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कर्नाटक में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में हमने बहुत व्यापक पैमाने पर ग्राम पंचायत चुनाव जीता। एक महीने के भीतर, हम संसदीय उपचुनाव और विधानसभा उपचुनाव का सामना करने जा रहे हैं। हमें उम्मीदवार तय करने हैं। हम इन सभी मुद्दों पर अमित शाह और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।’’

भाजपा नेता येदियुरप्पा ने कहा कि गृह मंत्री के साथ मुलाकात का समय तय है।

उन्होंने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात का प्रयास करेंगे।

राज्य में कोविड-19 के प्रसार पर रोक के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कर्नाटक में, कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yeddyurappa to meet Amit Shah in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे