येदियुरप्पा ने कर्नाटक में वीरशैव-लिंगायत विकास निगम के गठन का आदेश दिया

By भाषा | Published: November 17, 2020 04:16 PM2020-11-17T16:16:20+5:302020-11-17T16:16:20+5:30

Yeddyurappa ordered the formation of Veerashaiva-Lingayat Development Corporation in Karnataka | येदियुरप्पा ने कर्नाटक में वीरशैव-लिंगायत विकास निगम के गठन का आदेश दिया

येदियुरप्पा ने कर्नाटक में वीरशैव-लिंगायत विकास निगम के गठन का आदेश दिया

बेंगलुरु, 17 नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने राज्य में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली वीरशैव-लिंगायत समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए एक निगम के तत्काल गठन का मंगलवार को आदेश दिया।

स्वयं इसी समुदाय से आने वाले येदियुरप्पा ने कर्नाटक वीरशैव-लिंगायत विकास निगम (केवीएलडीसी) का तत्काल प्रभाव से गठन करने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी के नेतृत्व में कुछ मंत्रियों और भाजपा विधायकों ने येदियुरप्पा से भेंट कर निगम के गठन का अनुरोध किया था।

मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में कहा, ‘‘राज्य में वीरशैव-लिंगायत समुदाय की आबादी बहुत ज्यादा है, उनमें से काफी लोग आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए कर्नाटक वीरशैव-लिंगायत विकास निगम की स्थापना की आवश्यकता है, इसलिए तत्काल इस निगम के गठन का आदेश दिया जाता है।’’

गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने हाल ही में कर्नाटक मराठा विकास प्राधिकरण की स्थापना की भी घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yeddyurappa ordered the formation of Veerashaiva-Lingayat Development Corporation in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे