येदियुरप्पा ने नड्डा, राजनाथ से मुलाकात के बाद एक रेस्त्रां में खायी इडली

By भाषा | Updated: July 17, 2021 14:59 IST2021-07-17T14:59:53+5:302021-07-17T14:59:53+5:30

Yeddyurappa eats idli at a restaurant after meeting Nadda, Rajnath | येदियुरप्पा ने नड्डा, राजनाथ से मुलाकात के बाद एक रेस्त्रां में खायी इडली

येदियुरप्पा ने नड्डा, राजनाथ से मुलाकात के बाद एक रेस्त्रां में खायी इडली

नयी दिल्ली, 17 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद शनिवार को यहां अशोक होटल के पास स्थित एक रेस्त्रां में एक प्लेट इडली और वड़ा खाया।

उन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। येदियुरप्पा के दिल्ली आने के बाद से से यह अटकलें लगायी जा रही हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री पद सेहटाया जा सकता है। हालांकि उन्होंने ऐसी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘बिल्कुल भी नहीं और ऐसी स्थिति नहीं आयी है।’’

वह अचानक कर्नाटक भवन के पास स्थित सागर रत्ना रेस्त्रां में पहुंचे। येदियुरप्पा ने वहां इडली और वड़ा खाया तथा कॉफी पी। वह अपने निजी सचिव गिरीश होसुर के अलावा अपने बेटे बी वाई विजयेंद्र और पौते शशिधर मरदी तथा निगम पार्षद लहर सिंह के साथ रेस्त्रां पहुंचे थे

नड्डा तथा सिंह से अलग-अलग मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें राज्य में पार्टी मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि पार्टी फिर से सत्ता में आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yeddyurappa eats idli at a restaurant after meeting Nadda, Rajnath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे