अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा खून से खत

By भाषा | Updated: December 10, 2020 22:58 IST2020-12-10T22:58:34+5:302020-12-10T22:58:34+5:30

Wrote blood to the Prime Minister to demand a separate Bundelkhand state | अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा खून से खत

अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा खून से खत

महोबा (उप्र), 10 दिसंबर बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर बुंदेलखंड के लोगों ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से खत लिखा और उनसे 'इच्छा मृत्यु' की इजाजत मांगी।

महोबा जिला मुख्यालय में आल्हा चौक स्थित आंबेडकर पार्क में सामाजिक संगठन 'बुंदेली समाज' के संयोजक तारा पाटकर समेत 10 लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम खून से लिखे खत में कहा, "न तो सरकार हमें बुंदेलखंड राज्य देना चाहती है और न ही हम बुंदेलियों को इलाज की ही सुविधाएं दी जा रही हैं। इससे बेहतर है सरकार हमें इच्छा मृत्यु का अधिकार दे दे।"

संगठन के महामंत्री अजय बरसैया ने कहा कि महोबा जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए यहां सरकार तीन साल में नये मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए जमीन निश्चित नहीं कर पायी, जबकि जिलाधिकारी तीन-तीन बार भूमि चयनित कर प्रस्ताव शासन को भेज चुके हैं।

गौरतलब है कि शासन ने मई 2018 में महोबा जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति दी थी, लेकिन अब तक भूमि का चयन नहीं हो पाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wrote blood to the Prime Minister to demand a separate Bundelkhand state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे