"सारे मसले सुलझने के बाद ही खेलेंगे एशियन गेम्स", पहलवानों के प्रदर्शन पर महापंचायत में बोलीं साक्षी मलिक

By अंजली चौहान | Published: June 10, 2023 04:52 PM2023-06-10T16:52:10+5:302023-06-10T17:15:27+5:30

ओलपिंक पदक विजेता साक्षी मलिक ने शनिवार को कहा कि वह एशियाई गेम्स खेलेंगी लेकिन पहलवानों के प्रदर्शन के सारे मुद्दे हल होने के बाद।

wrestlers protest Asian Games will be played only after all issues are resolved Sakshi Malik said in the mahapanchayat on the performance of wrestlers | "सारे मसले सुलझने के बाद ही खेलेंगे एशियन गेम्स", पहलवानों के प्रदर्शन पर महापंचायत में बोलीं साक्षी मलिक

photo credit: twitter

Highlightsसोनीपत में पहलवानों के समर्थन में आज महापंचायत का हुआ आयोजनसाक्षी मलिक ने कहा कि हम इस साल खेले जाने वाले एशियाई गेम्स में हिस्सा लेंगेसाक्षी मलिक का कहना है कि पहलवानों के सारे मुद्दे हल होने पर ही हम खेलेंगे

सोनीपत: ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और अन्य पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कार्रवाई की लगातार मांग कर रहे हैं।

इस मांग को लेकर पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन भी किया जिसे बाद में सरकार द्वारा शांत करा लिया गया। हालांकि, अभी भी पहलवान पीछे नहीं हटे हैं और दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण के खिलाफ आरोपों की जांच हो रही है।

इस बीच, साक्षी मलिक ने शनिवार को सोनीपत में आयोजित महापंचायत के दौरान कहा, "वह विरोध कर रही हैं। मसले सुलझने के बाद ही पहलवान एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगे।" 

हरियाणा के सोनीपत में आज आयोजित महापंचायत में साक्षी मलिक ने कहा, "हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा। आप नहीं समझ सकते कि हम मानसिक रूप से किस दौर से गुजर रहे हैं।"

दरअसल, एशियाई गेम्स 2023 आगामी सितंबर में चीन में आयोजित होने वाले हैं। ऐसे में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को लेकर संशय है कि वह भारत की ओर से खेलने जाएंगे या नहीं। 

इससे पहले आज सुबह ओलंपियन बजरंग पुनिया कहा कि वे महापंचायत के दौरान समर्थन कर रहे लोगों के समक्ष सरकार से अपनी बात रखेंगे। पुनिया ने एएनआई को बताया, "सरकार के साथ हमारी जो भी बातचीत हुई है, हम उन लोगों के साथ चर्चा करेंगे जो समर्थन कर रहे हैं और हमारे साथ खड़े हैं।" 

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि यह बातचीत सकारात्मक रही और विभिन्न मांगों पर फैसले लिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आंदोलनकारी पहलवानों के साथ यह बहुत सकारात्मक चर्चा थी।

उनकी तरफ से आए सभी मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई। हमने कहा है कि चार्जशीट 15 जून तक दायर की जाएगी और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव 30 जून तक होंगे। खिलाड़ियों के लिए आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाएगा और एक महिला खिलाड़ी या एक अधिकारी को इसका अध्यक्ष बनाया जाएगा।

वहीं, महापंचायत में फैसला लिया गया है कि सरकार अगर 15 जून तक कोई फैसला नहीं लेती है तो वह आगे की रणनीति तय कर ऐलान करेंगे। 

Web Title: wrestlers protest Asian Games will be played only after all issues are resolved Sakshi Malik said in the mahapanchayat on the performance of wrestlers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे