मर्डर केस में आरोपी पहलवान सुशील कुमार के साथ पुलिसकर्मी ने ली सेल्फी, फोटो वायरल

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 25, 2021 03:20 PM2021-06-25T15:20:16+5:302021-06-25T15:21:25+5:30

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में मंडोली जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया।

wrestler Sushil Kumar accused in murder case Policeman took selfie goes viral on social media | मर्डर केस में आरोपी पहलवान सुशील कुमार के साथ पुलिसकर्मी ने ली सेल्फी, फोटो वायरल

सुशील कुमार समेत कई लोगों को हिरासत में ले चुकी है।

Highlights सुशील कुमार को जेल नंबर 2 में रखा गया है। पुलिसकर्मियों ने अपराधी सुशील कुमार के साथ सेल्फी ली।सागर धनखड़ हत्याकांड ने सुशील को विजेता से हत्यारा बना दिया है।

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने यहां छत्रसाल स्टेडियम में एक युवा पहलवान की कथित हत्या के संबंध में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत नौ जुलाई तक बढ़ा दी है।

इस बीच, पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में मंडोली जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया। सुशील कुमार को जेल नंबर 2 में रखा गया है। मंडोली जेल से छूटने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने अपराधी सुशील कुमार के साथ सेल्फी ली, जो अब सुशील मीडिया पर वायरल हो रही है।

पुलिसकर्मियों ने सुशील कुमार के साथ सेल्फी ली। संगीन आरोपों में घिरे कुमार सेशन के दौरान हंसते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया पर कई सवाल उठने लगे हैं। पहलवान सुशील कुमार ने 2008 में ओलंपिक पदक जीता और फिर उनकी जिंदगी बदल गई। लेकिन सागर धनखड़ हत्याकांड ने सुशील को विजेता से हत्यारा बना दिया है।

पुलिस अब तक इस संबंध में सुशील कुमार समेत कई लोगों को हिरासत में ले चुकी है। पुलिस के मुताबिक सुशील कुमार ने अपने दोस्तों के साथ 4 और 5 मई 2021 की आधी रात को पहलवान सागर धनखड़ की पिटाई की थी। कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल के समक्ष पेश किया गया।

वह हत्या, गैर-इरादतन हत्या और अपहरण के आरोपों का सामना कर रहे हैं। आरोपी के वकील के अनुसार उन्हें मंडोली जेल से तिहाड़ की जेल संख्या दो में भेजा गया है। कुमार ने कथित संपत्ति विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर चार मई और पांच मई की मध्यरात्रि को स्टेडियम में सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों की पिटायी की थी।

बाद में धनखड़ (23) की चोटों के कारण मौत हो गयी थी। पुलिस ने दावा किया कि सुशील कुमार हत्या का ‘‘मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड’’ है और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी उपलब्ध हैं जिसमें कुमार और उसके साथियों को धनखड़ की पिटायी करते हुए देखा जा सकता है।

सुशील कुमार को 23 मई को उनके साथी अजय कुमार सहरावत के साथ पकड़ा गया। अभी तक वह 10 और 23 दिनों की क्रमश: पुलिस और न्यायिक हिरासत में रह चुके हैं। घटना के संबंध में सुशील कुमार समेत कुल 10 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: wrestler Sushil Kumar accused in murder case Policeman took selfie goes viral on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे