'बताओ कहां आना है...पीठ नहीं दिखाऊंगा...सीने पर खाऊंगा गोली', पूर्व आईपीएस अधिकारी के बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया का जवाब

By आजाद खान | Published: May 30, 2023 10:11 AM2023-05-30T10:11:02+5:302023-05-30T10:17:05+5:30

जंतरमंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को लेकर एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने एक ट्वीट किया था। अधिकारी ने कहा था कि 'जरूरत पड़ी तो हम गोली भी चला सकते हैं लेकिन केवल इसलिए नहीं कि आप कह रहे हैं। फिलहाल उन्हें वहां से उठाकर कूड़े की तरह फेंक दिया गया। अनुच्छेद 129 पुलिस को फायरिंग करने का अधिकार देता है। परिस्थिति बनने पर इसका उपयोग भी किया जा सकता है।'

Wrestler Bajrang Punia response to former IPS officer nc asthana statement that on to shot him said tell to come | 'बताओ कहां आना है...पीठ नहीं दिखाऊंगा...सीने पर खाऊंगा गोली', पूर्व आईपीएस अधिकारी के बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया का जवाब

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपूर्व आईपीएस अधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर गोली चलाने का बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जरूरत पड़ने पर पहलवानों पर गोली भी चलाया जा सकता है। ऐसे में इसका जवाब पहलवान बजरंग पूनिया ने दिया है।

नई दिल्ली:  सोमवार को पहलवान बजरंग पूनिया और केरल के पूर्व पुलिस महानिदेशक एनसी अस्थाना ट्विटर पर भिड़ते हुए दिखाई दिए हैं। विवाद इस बात से शुरू हुआ कि पूर्व आईपीएस अधिकारी ने एक ट्वीट किया था जिसमें जंतरमंतर में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को जरूरत पड़ने पर गोली मारने की भी बात कही गई थी। इसका जवाब देते हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने एक ट्वीट भी किया था और पूर्व आईपीएस अधिकारी से पूछा था कि 'गोली खाने के लिए कहां आना है।'

बता दें जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन जंतर-मंतर से भवन तक मार्च करने का फैसला किया था। ऐसे में जैसे ही वे भवन की ओर बढ़े थे पुलिस के साथ उनकी हाथापाई हुई थी और फिर पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया था। 

पूर्वा आईपीएस अधिकारी ने क्या ट्वीट किया था

रविवार को पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद केरल के पूर्व आईपीएस अधिकारी एनसी अस्थाना का एक ट्वीट सामने आया था। इस ट्वीट में एनसी अस्थाना ने लिखा था कि 'जरूरत पड़ी तो हम गोली भी चला सकते हैं लेकिन केवल इसलिए नहीं कि आप कह रहे हैं। फिलहाल उन्हें वहां से उठाकर कूड़े की तरह फेंक दिया गया। अनुच्छेद 129 पुलिस को फायरिंग करने का अधिकार देता है। परिस्थिति बनने पर इसका उपयोग भी किया जा सकता है। इसलिए शिक्षित होना जरूरी है। पोस्टमार्टम टेबल पर आप से फिर मुलाकात होगी।'

इस पर पूनिया ने जवाब दिया था

ऐसे में पूर्व आईपीएस अधिकारी के इस ट्वीट का बजरंग पूनिया ने जवाब भी दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'यह आईपीएस अधिकारी हमें गोली मारने की बात कह रहा है। मैं यहां सामने खड़ा हूं। बताओ मुझे गोली खाने कहां आना है...कसम है कि मैं पीठ नहीं दिखाऊंगा। मैं अपने सीने पर तुम्हारी गोली खाऊंगा। अब हमारे साथ यही करना बाकी रह गया था। यह भी सही।'

Web Title: Wrestler Bajrang Punia response to former IPS officer nc asthana statement that on to shot him said tell to come

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे