प्रचंड जीत पर दुनिया भर के नेताओं ने पीएम मोदी को दी बधाई

By भाषा | Published: May 25, 2019 12:21 AM2019-05-25T00:21:51+5:302019-05-25T00:21:51+5:30

world Leader congratulate PM Modi after huge majority in lok sabha election | प्रचंड जीत पर दुनिया भर के नेताओं ने पीएम मोदी को दी बधाई

प्रचंड जीत पर दुनिया भर के नेताओं ने पीएम मोदी को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद उन्हें बधाई देने के लिए विश्व नेताओं को धन्यवाद दिया। मोदी को दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव में जीत के बाद देश-विदेश से लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं। मोदी को बधाई देने वालों में श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना, सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद और नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड शामिल हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी को बधाई देते हुए सिरीसेना ने दोनों पड़ोसी देशों के प्रगाढ़ संबंधों का उल्लेख करते हुए संबंधों को और गहरा करने की अपनी इच्छा जतायी। बयान में कहा गया कि मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया और दोनों देशों और क्षेत्र के लोगों के लाभ के लिए अधिक नजदीकी से काम करने की अपनी इच्छा जतायी।

मोदी ने सऊदी अरब के शाह को भारत के लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। मोदी ने भारत और सऊदी अरब के द्विपक्षीय संबंधों के लिए उनके मार्गदर्शन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। मोदी ने कई ट्वीट करके कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, इंडोनशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, नाइजीरिया के राष्ट्रपति एम बुहारी तथा अन्य नेताओं को धन्यवाद दिया।

मोदी ने वैश्विक नेताओं को अपने संदेश में कहा कि वह इन देशों के साथ निकट रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के प्रति आशान्वित हैं। उन्होंने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं भारत और ब्रिटेन के बीच आने वाले वर्षों में रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने को प्रतिबद्ध हूं।’’ में ने कहा है कि सात जून को कंजर्वेटिव नेता का पद छोड़ देंगी जिससे एक नया प्रधानमंत्री पर निर्णय के लिए मुकाबले का मार्ग प्रशस्त हो सके।

Web Title: world Leader congratulate PM Modi after huge majority in lok sabha election