विश्व पर्यावरण दिवस: अधिकरण के अध्यक्ष ने पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली का आह्वान किया

By भाषा | Updated: June 5, 2021 18:36 IST2021-06-05T18:36:48+5:302021-06-05T18:36:48+5:30

World Environment Day: Chairman of the tribunal calls for restoration of ecosystem | विश्व पर्यावरण दिवस: अधिकरण के अध्यक्ष ने पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली का आह्वान किया

विश्व पर्यावरण दिवस: अधिकरण के अध्यक्ष ने पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली का आह्वान किया

नयी दिल्ली, पांच जून राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल ने प्राधिकारियों और नागरिकों से पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली का शनिवार को आह्वान किया।

उन्होंने इससे पूर्व कहा था कि पर्यावरण नियमों के अनुपालन में बहुत खामियां हैं और इस विषय पर स्पष्ट नियमन की कमी है और उच्च अधिकारियों को नागरिकों की स्थिति के बारे में कोई चिंता नहीं है।

न्यायमूर्ति गोयल ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के मौके पर जनता को दिये एक संदेश में कहा, ‘‘सभी नागरिकों और प्राधिकारियों को इस विश्व पर्यावरण दिवस 2021 पर हमारी प्राचीन और महान संस्कृति की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए, सभी की खुशी के लिए और धरती मां को बचाने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए एक साथ आने का संकल्प लेना चाहिए।’’

हर साल पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।

गौरतलब है कि 18 अक्टूबर, 2010 को राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम, 2010 के तहत अधिकरण की स्थापना पर्यावरण संरक्षण एवं वनों और अन्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से संबंधित मामलों के प्रभावी और शीघ्र निपटान के लिए की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: World Environment Day: Chairman of the tribunal calls for restoration of ecosystem

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे